तस्कर के घर से बोरों भरा नोट बरामद
2 करोड़ नकदी गिनते-गिनते पुलिस के छूटे पसीने

प्रतापगढ़ (जनवार्ता) । मानिकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर राजेश मिश्रा के घर छापेमारी कर सनसनीखेज बरामदगी की। घर के बोरों, बक्सों, बेड और अलमारियों में छिपाकर रखी गई करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी जब्त किया गया। नकदी की मात्रा इतनी थी कि गिनती के लिए चार नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं और घंटों लग गए।
पुलिस ने मौके से तस्कर की पत्नी, बेटे, बेटी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब राजेश मिश्रा की करीब 3 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजेश मिश्रा लंबे समय से अवैध नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय था। उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। सोमवार को मिली पुख्ता सूचना पर मानिकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। छापे के दौरान घर में जगह-जगह छिपाकर रखे गए बोरों को खोलते ही पुलिसकर्मी दंग रह गए। ज्यादातर नकदी 100, 50 और 20 रुपये के नोटों में थी, जिससे गिनती का काम और चुनौतीपूर्ण हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद नकदी तस्करी के नेटवर्क से अर्जित काली कमाई का हिस्सा है। राजेश मिश्रा के अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई नए खुलासे होने की संभावना है।
यह कार्रवाई जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के कारोबार की किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें।

