बहराइचः तालाब में मां–दो बेटियों की लाश मिलने से सनसनी, पति व सास-ससुर पर FIR
बहराइच। जिले के पयागपुर कस्बे में शनिवार देर रात तालाब से एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान निशा (35) और उसकी बेटियों मिस्टी (7) व खुशबू (2) के रूप में हुई है। मामले में महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव की है। निशा की शादी करीब 12 साल पहले पयागपुर कस्बे के विष्णु से हुई थी। दंपती की तीन बेटियां थीं—लाडो (10), मिस्टी (7) और खुशबू (2)। शनिवार रात पुलिस को तालाब में लाशें होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया गया।
पति का दावा:
पति विष्णु का कहना है कि शनिवार रात करीब 8 बजे निशा ने उसके मोबाइल से किसी से बात की थी। इसके बाद वह 7 साल और 2 साल की बेटियों को लेकर घर से निकल गई। बड़ी बेटी लाडो उस समय दादा के साथ सो रही थी। देर रात तक निशा के न लौटने पर परिजन तलाश में निकले। घर के पीछे बने तालाब के पास छोटी बच्ची की जैकेट तैरती मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने तालाब से तीनों शव बरामद किए।
पिता का आरोप:
मृतका के पिता रामचंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि बेटी के बेटा न होने के कारण ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित करता था। रोजाना ताने मारे जाते थे और मारपीट भी की जाती थी। निशा अक्सर अपनी परेशानी उनसे साझा करती थी। पिता का आरोप है कि ससुरालियों ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिए।
पुलिस की कार्रवाई:
पयागपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर पति और सास-ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या हत्या कर शव तालाब में फेंके गए हैं।


