बरेली: जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक और सहयोगी रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली: जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक और सहयोगी रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली : भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की बरेली टीम ने आंवला तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) वीरेन्द्र पाल सिंह और उनके निजी सहयोगी सर्वेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

rajeshswari

मामला आंवला तहसील के केसरपुर गांव निवासी पंकज का है। पंकज ने एसीओ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कृषि भूमि की पैमाइश कराने के एवज में राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एसीओ के प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप लगाया।

योजना के अनुसार, नगर पंचायत सिरौली स्थित नलकूप नंबर-2 (पानी की टंकी) के पास घेराबंदी की गई। जैसे ही पीड़ित पंकज ने रिश्वत की रकम राजस्व निरीक्षक और उनके सहयोगी सर्वेश कुमार (निवासी ग्राम बनईया, थाना मीरगंज) को सौंपी, टीम ने दोनों को मौके पर दबोच लिया।

आरोपियों के खिलाफ भमोरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीओ अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े   बुजुर्ग महिला से चेन की धोखाधड़ी, अज्ञात बाइक सवार ने किया ठगी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *