बाराबंकी : नहर में मिला बीबीए छात्रा का शव
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फतेहपुर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से 16 वर्षीय बीबीए छात्रा महक कौर का शव बरामद हुआ है। छात्रा 15 दिसंबर से लापता थी। उसके बैग से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गलतियों का जिक्र कर पिता से माफी मांगी है। हालांकि, परिवार ने नोट की हैंडराइटिंग पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है।

मामला बिसवां थाना क्षेत्र के उलरा गांव का है। मृतका के पिता जगदीप सिंह ने बताया कि महक तीन बहनों में सबसे बड़ी थी और पढ़ाई में होनहार थी। वह लड़कों जैसे कपड़े पहनती और बाइक चलाती थी। परिवार उसे बेटे की तरह मानता था। 15 दिसंबर को महक परीक्षा देने के लिए घर से बाइक पर निकली थी। दोपहर 1:21 बजे तक वह परिवार से संपर्क में थी, लेकिन इसके बाद लौटकर नहीं आई। परिजनों ने बिसवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
1 जनवरी को फतेहपुर क्षेत्र की नहर में एक किशोरी का शव उतराता मिला। शव की कमर में रस्सी बंधी थी, जिसका दूसरा सिरा खुला था। नहर किनारे महक की बाइक और बैग मिला। बैग से पंजाबी भाषा में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है:
“पापा, मुझे नहीं पता कि मैंने क्या बुरा किया किसी का, पर आज आखिरी बार तुमसे माफी मांगती हूं। प्लीज मुझे माफ कर देना। आज के बाद मैं कभी तुम्हारे सपने में भी नहीं आऊंगी। लव यू डैड। मेरी बहुत गलती है, प्लीज मुझे माफ कर देना। आज मेरे कारण मेरी परीक्षा रुक गई। बातें तो तुम्हारे साथ बहुत करनी थीं, पर अब समय खत्म हो गया। डैड, हम किसी की वजह से नहीं, बस अपनी वजह से और अपनी गलतियों के साथ इस दुनिया से जा रही हूं। बस अब रब का सहारा है।”
परिजनों का कहना है कि महक बहुत बहादुर थी और आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने एक लड़के निशात पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, जिससे महक परेशान थी। परिवार को सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग महक की नहीं लग रही। कमर में बंधी रस्सी से भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फतेहपुर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है और छेड़खानी के आरोप की भी जांच हो रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।

