भेलूपुर : देह व्यापार का भंडाफोड़
SOG-2 की छापेमारी में 7 गिरफ्तार
वाराणसी: पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर, तुलसीपुर, महमूरगंज में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में SOG-2 की टीम ने एक मकान पर छापा मारा, जहां देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं, 1 ग्राहक, संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को हिरासत में लिया। घर से आपत्तिजनक सामग्री, यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि SOG-2 की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।