बीएचयू : आम के पेड़ से टकराई बाइक

बीएचयू : आम के पेड़ से टकराई बाइक

एमपीएड छात्र की मौत, दो की हालत नाजुक

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे होलकर भवन के पास हुआ, जब तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों छात्र महिला महाविद्यालय की दिशा से एलडी चौराहे की ओर जा रहे थे। होलकर भवन के सामने पहुंचते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों छात्र उछलकर सड़क पर जा गिरे।

हादसे में एमपीएड द्वितीय वर्ष के छात्र सोनू सुथर (सत्र 2024–26), नामांकन संख्या 458912 को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। छात्र की मौत की पुष्टि होते ही विश्वविद्यालय परिसर में मातम पसर गया। साथी छात्र और शिक्षक इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

दुर्घटना में घायल अन्य दो छात्रों की पहचान मनीष कुमार, बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री, राजीव गांधी साउथ कैंपस, नामांकन संख्या 412301 और संतोष कुमार, बीपीएड द्वितीय वर्ष, नामांकन संख्या 478668 के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और बीएचयू प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

इसे भी पढ़े   ग्राम सभा रैथा में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *