चित्रकूट : 13 साल के मासूम का अपहरणकर्ता पूर्व किराएदार एनकाउंटर में ढेर
चित्रकूट (जनवार्ता) । जिले के बरगढ़ कस्बे में एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय बेटे आयुष का गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। फिरौती न मिलने पर अपहर्ताओं ने बच्चे की निर्मम हत्या कर दी—गला घोंटकर और सीने पर पत्थर से वार करके। शव को ताला बंद बक्से में भरकर छिपा दिया गया, जिसे शुक्रवार सुबह बरगढ़ थाना क्षेत्र में इरफान के घर से बरामद किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। लोग सड़कों पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कीं और रातभर तलाश जारी रखी। तकनीकी जांच और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार सुबह बदमाशों को परानूबाबा जंगल या आसपास के इलाके में घेर लिया गया। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी कल्लू (उर्फ साहवे ईमान, उम्र करीब 70 वर्ष) पुलिस फायरिंग में मारा गया, जबकि उसका साथी इरफान अंसारी पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया (कुछ रिपोर्टों में प्रयागराज रेफर)।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्थानीय ही थे । एक पूर्व किराएदार या जान-पहचान वाला व्यक्ति, जिसने भरोसे का फायदा उठाकर यह वारदात अंजाम दी। पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना हो रही है, क्योंकि घटना के महज 12-24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को ढेर कर दिया गया। हालांकि, एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है।

