शहर की स्वच्छता और सड़क मरम्मत होगी प्राथमिकता: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल
गंगा की पवित्रता व घाटों की सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान

वाराणसी (जनवार्ता)। नगर निगम के नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को प्रेस वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता, सड़क मरम्मत और नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी। वार्ता में आयुक्त ने बताया कि लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य को गति दी जाएगी तथा फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। वही नव-विस्तारित वार्डों में विकास कार्य प्राथमिकता पर होंगे और चल रही परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के साथ नए प्रोजेक्ट लाने पर जोर दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जनवार्ता टीम द्वारा दालमंडी क्षेत्र में कर बकाया मकानों से संबंधित सवाल पूछे जाने पर आयुक्त ने कहा कि “मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।” उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा तथा अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी देव दीपावली को देखते हुए घाटों की विशेष सफाई और गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें और नागरिकों के फोन कॉल्स का समय से जवाब दें, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

