रुद्रप्रयाग में बादल फटने से हाहाकार
अलकनंदा उफान पर धारी देवी मंदिर तक पहुंचा पानी
रुद्रप्रयाग (जनवार्ता)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के छेनागाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई। अचानक हुए जलप्रलय जैसे मंजर में कई वाहन मलबे में फंस गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह जान बचाई। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं।
भारी बारिश और बादल फटने के बाद अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे मां धारी देवी मंदिर तक पानी पहुंच गया। इस भयावह दृश्य को देख श्रद्धालु और आसपास के लोग दहशत में आ गए। जिले भर में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। प्रशासन ने लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है।