बेटियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : सीएम योगी

बेटियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : सीएम योगी

  ताकत से रोकेंगे लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण

सोनीपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्थित बाबा नागे वाला धाम में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं आठ मान के भव्य भंडारे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण तथा राष्ट्रविरोधी षड्यंत्रों को पूरी ताकत से रोका जाएगा।

rajeshswari

योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी बेटियों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे जागरूकता फैलाकर और पूरी शक्ति से रोका जाएगा। समाज के जागरूक लोगों तथा पूज्य संतों को भी इस दिशा में आगे आना होगा।

उन्होंने धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने वाले तत्वों को ‘कालनेमि’ करार देते हुए कहा कि एक योगी, संत या संन्यासी के लिए राष्ट्र और धर्म से बढ़कर कुछ नहीं होता। कई कालनेमि धर्म के नाम पर सनातन को हानि पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं, इसलिए समाज को इनसे सतर्क रहना होगा।

कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की प्राचीनता और महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सनातन तथा आध्यात्मिक विरासत का मजबूत आधार नाथ पंथ है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि अगले एक हजार वर्ष तक पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म का डंका बजता रहेगा। उन्होंने काशी, अयोध्या और प्रयागराज के उदाहरण देते हुए बताया कि एक ही दिन में जितने श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, उतनी जनसंख्या कई देशों की नहीं होती।

इसे भी पढ़े   तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शीजान की मां और बहन,फूट-फूटकर रोईं

योगी आदित्यनाथ ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की अपील करते हुए कहा कि देश के दुश्मन सीमा पार से ड्रग्स भेजकर नौजवानों को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। किसी को यह अधिकार नहीं कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करे। परिवारों को सुसंस्कृत बनाना होगा और संयुक्त परिवार की परंपरा को पुनर्जीवित करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म, राष्ट्र और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। धार्मिक तथा आध्यात्मिक नेतृत्व ऐसे हाथों में होना चाहिए जो देश को नई दिशा दे सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने जल संरक्षण, सरस्वती नदी के पुनर्जीवन और मंदिरों के विकास पर भी विशेष बल दिया।

इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित नाथ संप्रदाय के कई संतों ने शिरकत की। योगी आदित्यनाथ ने हवन और आरती में भाग लिया तथा आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने सनातन मूल्यों और राष्ट्रभक्ति को एक बार फिर मजबूती से दोहराया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *