दाल मंडी चौड़ीकरण फिर शुरू, हथौड़े की गूंज के बीच ध्वस्तीकरण अभियान तेज
काफी समय के बाद बुधवार को दाल मंडी क्षेत्र में एक बार फिर हथौड़े की गूंज सुनाई दी। दाल मंडी चौड़ीकरण के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पुनः शुरू कर दी गई है। दाल मंडी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती करते हुए उन मकानों को तोड़ा जा रहा है जिनकी रजिस्ट्री पहले ही शासन के पक्ष में हो चुकी है। कार्रवाई के चलते पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि किराएदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शनार्थियों को सुगम व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दाल मंडी चौड़ीकरण की योजना बनाई है।

दाल मंडी चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत पूर्व में प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा आपसी समन्वय से मकानों का अधिग्रहण किया गया था। अब तक 40 भवन स्वामियों ने अपने हिस्से की रजिस्ट्री शासन के पक्ष में कर दी है, हालांकि अभी कई मकानों का अधिग्रहण शेष है। विगत दिनों एसआईआर कार्य के चलते प्रशासनिक अमले की व्यस्तता के कारण यह अभियान कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दाल मंडी चौड़ीकरण का अभियान फिर से तेज कर दिया गया है।
बुधवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दाल मंडी चौड़ीकरण के तहत ध्वस्तीकरण और कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की गई, जिससे क्षेत्र में हलचल और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

