दिल्ली एनकाउंटर: ‘सिग्मा गैंग’ के चार बदमाश ढेर

दिल्ली एनकाउंटर: ‘सिग्मा गैंग’ के चार बदमाश ढेर

नई दिल्ली  (जनवार्ता): राजधानी के रोहिणी इलाके में देर रात हुई पुलिस एनकाउंटर में बिहार के चार कुख्यात अपराधी मारे गए। मृतकों की पहचान रंजन पाठक (25 वर्ष), बिमलेश महतो (25 वर्ष), मनीष पाठक (33 वर्ष) और अमन ठाकुर (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि ये अपराधी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे थे। संयुक्त अभियान में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने इन बदमाशों को घेरा, जहां गोलीबारी में चारों की मौत हो गई।

rajeshswari

घटना गुरुवार तड़के करीब 2:20 बजे बहादुर शाह जफर मार्ग पर हुई। सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस को इन अपराधियों के दिल्ली में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जब संयुक्त टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें चारों घायल हो गए। उन्हें रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में शामिल रंजन पाठक बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था और ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का सरगना माना जाता था। यह गैंग नेपाल सीमा से संचालित होकर बिहार में हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराधों में लिप्त था। रंजन पर हथियार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई मुकदमे दर्ज थे। वह सोशल मीडिया और ऑडियो संदेशों के जरिए पुलिस को खुलेआम चुनौती देता था। हाल ही में सामने हुए एक ऑडियो क्लिप में वह बिहार चुनाव से पहले ‘आतंक फैलाने’ की बात कर रहा था।

इसे भी पढ़े   बिग ब्रेकिंग अपडेट न्यूज:सेवानिवृत्त आरटीओ के इकलौते कॉलोनाइजर पुत्र की गोली मारकर हत्या

गैंग के अन्य सदस्यों में बिमलेश महतो (उर्फ बिमलेश साहनी) हथियारों की आपूर्ति और वसूली के कॉल करता था, जबकि मनीष पाठक हत्या और अपहरण के मामलों में वांछित था। अमन ठाकुर, जो दिल्ली के करावल नगर का निवासी था, गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करता था और गुड्डू ठाकुर हत्याकांड में आरोपी था। पुलिस के अनुसार, ये सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, सिवाय अमन के। रंजन पाठक ने हाल ही में सीतामढ़ी में एक हत्या के बाद अपनी ‘क्रिमिनल बायोडाटा’ एक मीडिया हाउस को भेजी थी, जो पुलिस की नजर में आ गया।

बिहार पुलिस महानिदेशक ने बताया, “ये अपराधी पिछले छह वर्षों से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में सक्रिय थे। चुनावी माहौल बिगाड़ने की उनकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया।” दिल्ली पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एनकाउंटर स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है, और जांच जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *