सतना में आईटीआई कॉलेज के पास चाकूबाजी में बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर घायल
गांजा लेने के विवाद में बढ़ा झगड़ा, पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास का किया केस दर्ज

सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार-मंगलवार की देर रात चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोलगवां थाना क्षेत्र के बिरला रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास दो सगे भाइयों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर निवासी प्रलयंक त्रिपाठी (23) पुत्र पवन त्रिपाठी और उसका छोटा भाई मयंक त्रिपाठी (22) दोनों ऑटो चलाने का काम करते थे। सोमवार की रात दोनों सवारियां छोड़ने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान आईटीआई कॉलेज के पास गांजा लेने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
हमलावरों ने दोनों भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। प्रलयंक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि मयंक किसी तरह भागकर बचा और थाने पहुंचा। पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रलयंक को मृत घोषित कर दिया। घायल मयंक का इलाज जारी है। इस दौरान दोनों के साथ मौजूद दोस्त शोभित पांडेय बाल-बाल बच गया।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
मृतक की बहन भानू पांडेय ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब वह सूचना पाकर थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उन्हें अस्पताल जाने को कहा। घायल मयंक ने खुद अपने भाई को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। बाद में अस्पताल परिसर में परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच कहा-सुनी भी हुई।
सीएसपी ने संभाली जांच, आरोपियों की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और घायल मयंक व उसकी बहन से पूछताछ की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

