यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे से भीषण हादसा
4 की मौत, 25 से अधिक घायल
मथुरा (जनवार्ता) । जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक भयानक सड़क हादसा हो गया। कम विजिबिलिटी की वजह से पहले तीन कारें आपस में टकराईं, इसके बाद पीछे से आ रही सात बसें एक-एक कर उनसे जा भिड़ीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।


हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसा माइलस्टोन 127 पर हुआ, जहां लो विजिबिलिटी मुख्य कारण रही। इसमें एक रोडवेज बस और छह प्राइवेट स्लीपर बसें शामिल हैं।
राहत कार्य में 11 दमकल गाड़ियां और 14 एंबुलेंस लगाई गईं। पुलिस, जिला प्रशासन और आपदा राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिससे लंबी जाम की स्थिति बनी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसें पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थीं। अचानक धमाके और आग की लपटों से यात्रियों में दहशत फैल गई। कई लोग शीशे तोड़कर बाहर निकले।
सर्दियों में यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ऐसे हादसे आम हैं, इसलिए ड्राइवरों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

