जिला कारागार में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
देवरिया (जनवार्ता)। देवरिया जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में तेज दर्द और अत्यधिक बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और रात करीब 2 बजे उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के दौरान अमिताभ ठाकुर को हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। फिलहाल वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है, वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर परिजन और समर्थक चिंतित हैं।


