मोबाइल टावरों से बैटरी और कीमती सामान चोरी करने वाले संगठित गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में औराई थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी और कीमती सामान चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का बुधवार देर रात पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चार शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जबकि गिरोह का एक सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में उपरौठ नहर के पास राकेश जायसवाल की कबाड़ की दुकान पर छापा मारा गया। वहां चोरी की बैटरियों को तोड़कर उनसे कीमती कॉपर वायर निकालते समय राकेश जायसवाल (50 वर्ष), उसके पुत्र अनुराग जायसवाल (20 वर्ष), जैश शर्मा (23 वर्ष) और अभिषेक सिंह (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से चोरी की सात टूटी-फूटी टावर बैटरियां, चार नई बैटरियां (टेस्ला पावर, यूएसए), पावर केबल, कॉपर वायर के टुकड़े और चोरी में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे दिन में टावरों को चिन्हित करते थे और रात में एकांत का फायदा उठाकर बैटरी, पावर केबल और अन्य कीमती पार्ट्स चोरी कर लेते थे। चोरी का माल राकेश जायसवाल की दुकान पर बेचकर बैटरियां तोड़ते थे और कॉपर निकालकर अच्छे दामों पर बेचते थे। प्राप्त रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे।
गिरोह ने हाल के दिनों में औरंगाबाद टावर से 11 बैटरियां, जियो टावर तिऊरी से 25 मीटर पावर केबल, नरथुआ टावर से 20 मीटर केबल सहित जनपद के कई टावरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। फरार अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र अंजय सिंह निवासी संवरा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि टावरों से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, उप निरीक्षक विजय कुमार सरोज, मोती सिंह यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

