हापुड़: गोकशी तस्करों से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हसीन ढेर
हापुड़ । थाना कपूरपुर पुलिस ने रविवार देर रात गौकशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हसीन को मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया बदमाश संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र का निवासी हसीन पुत्र इकरार था, जो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की फिराक में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी विनोद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में हसीन को गोली लगी। उसे तत्काल सीएससी धौलाना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक अवैध पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हसीन के खिलाफ गौकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह हापुड़, मुजफ्फरनगर, संभल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर जिलों में सक्रिय था। थाना कपूरपुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 144/25 (धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम) में वह वांछित था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

