फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या की, शव के पास बैठा रहा
फतेहपुर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में कन्नौज में तैनात सिपाही बेटे ने पैसों के विवाद में अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पहचान 70 वर्षीय किशोर चंद्र पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोर चंद्र ने कुछ महीने पहले गांव की जमीन बेची थी और उस जमीन के दो लाख रुपये पहले ही बड़े बेटे आदित्य पटेल को दे दिए थे। रविवार रात आदित्य फिर से पैसों की मांग को लेकर घर पहुंचा। रात करीब 10 बजे बुलेट से घर आकर उसने पिता से रुपये मांगे। पिता के मना करने पर विवाद इतना बढ़ा कि उसने हाथापाई शुरू कर दी।
किशोर की पत्नी ज्ञानमती ने बताया कि आदित्य ने धक्का देकर पिता को घर से बाहर गिरा दिया और बेरहमी से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आए छोटे भाई आनंद प्रकाश और भाभी शालिनी को भी उसने नहीं छोड़ा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब मां ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसने पास पड़ी ईंट से पिता के सिर पर तब तक वार किया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।