बारिश की भेंट चढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच
कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेले जाने वाला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। कैनबरा के मैनुका ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

बारिश की वजह से मुकाबला दो बार बाधित हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 18-18 ओवर कर दी गई थी। हालांकि, दूसरी बार शुरू होने से पहले ही फिर से तेज बारिश होने लगी, जिसके चलते अंपायरों ने मैच को अंततः रद्द घोषित कर दिया।
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला तय कार्यक्रम के अनुसार 1 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।

