भारत ने 27 गेंदों में जीता मैच, यूएई को नौ विकेट से रौंदा
दुबई (जनवार्ता)। एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज़ में की। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात को महज 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी पारी लड़खड़ा गई।
यूएई के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं पाए और एक-एक करके सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते गए। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ का असर यह हुआ कि पूरी टीम केवल 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य बेहद आसान था और भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया।
ओपनिंग में उतरे बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और यूएई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारत ने केवल 4.3 ओवर यानी 27 गेंदों में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस शानदार जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की और साफ कर दिया कि एशिया कप में उसका इरादा बेहद मजबूत है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा दिखाया और विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।