दिनदहाड़े ‘स्पेशल 26’ स्टाइल में 7.11 करोड़ की लूट

दिनदहाड़े ‘स्पेशल 26’ स्टाइल में 7.11 करोड़ की लूट

इनोवा सवार नकली इनकम टैक्स अफसरों ने दिया वारदात को अंजाम

rajeshswari

बेंगलुरु : बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ को साकार करते हुए बुधवार दोपहर बेंगलुरु के जेपी नगर इलाके में दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। करीब 7-8 बदमाश सफेद टोयोटा इनोवा गाड़ी में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे और HDFC बैंक की कैश वैन से 7 करोड़ 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, जेपी नगर स्थित HDFC बैंक शाखा से कैश वैन विभिन्न एटीएम में नकदी भरने जा रही थी। दोपहर करीब 1:30 बजे जेपी नगर 7वें फेज के पास वैन को सफेद इनोवा कार ने ओवरटेक कर रुकवाया। कार से उतरे लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए वैन के कागजात और कैश की जांच करने की बात कही। बैंक का स्टाफ और गनमैन उन्हें असली अधिकारी समझ बैठा और वैन रोक दी।

इसके बाद बदमाशों ने कैश वैन में रखे 7.11 करोड़ रुपये से भरे बॉक्स अपने कब्जे में ले लिए। स्टाफ और गनमैन को जबरन अपनी इनोवा में बिठाकर कुछ दूरी तक ले गए। रास्ते में ही एक सुनसान जगह पर पहले से खड़ी दूसरी गाड़ी में लूटा हुआ कैश ट्रांसफर कर बदमाश फरार हो गए। स्टाफ और गनमैन को रास्ते में ही छोड़ दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने बताया कि यह पूरी तरह सुनियोजित लूट थी। लुटेरों को CMS कैश मैनेजमेंट कंपनी के ऑपरेशन, रूट और समय की पूरी जानकारी थी। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने असली इनकम टैक्स रेड की तरह पहचान पत्र भी दिखाए थे, जिससे स्टाफ भ्रम में पड़ गया।

इसे भी पढ़े   दिखा रफ्तार का कहर,BMW सवार ने MBA स्टूडेंट को 100 मीटर तक घसीटा फिर फेंका,मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे रूट के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इनोवा कार का नंबर नोट किया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी बड़े गैंग का काम हो सकता है।

शहर में इस तरह की हाई-प्रोफाइल लूट ने एक बार फिर कैश वैन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *