शिवद्वार मंदिर परिसर के पास भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर राख

शिवद्वार मंदिर परिसर के पास भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर राख

सोनभद्र (जनवार्ता)। घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास मंगलवार देर – शाम लगी भीषण आग ने मेला परिसर से सटे बगीचे में बनी अस्थायी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में करीब 15 से 16 दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे दर्जनों छोटे दुकानदारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया।

rajeshswari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार शाम करीब छह बजे एक दुकान से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते बगल में सटी दुकानों तक फैल गईं। मेला परिसर में श्रृंगार सामग्री, खिलौने और खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट पड़े, जिससे दो से तीन तेज धमाके हुए और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। कुछ दुकानों में लगी बैटरियां भी फट गईं, जिससे आग और भड़क उठी।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कवींद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस बीच शिवद्वार मंदिर के पुजारियों ने जनरेटर चलाकर आग बुझाने में मदद की। आग से सामान बचाने की कोशिश में अशोक गिरी नामक दुकानदार मामूली रूप से झुलस गए। लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   ज्वेलरी लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल व लाखों के जेवरात बरामद

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *