तेजस्वी किसान मार्ट का नवाँ स्टोर शुरू, महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई कमान
सोनभद्र (जनवार्ता)। जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण और स्थायी आजीविका की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए तेजस्वी किसान मार्ट के नवें स्टोर का भव्य शुभारंभ किया गया। स्टोर का उद्घाटन विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने फीता काटकर किया। इस स्टोर के संचालन की जिम्मेदारी लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है, जिसमें सरंगा क्लस्टर की सक्रिय भागीदारी रही।


ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया बाजार-
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित यह पहल स्वयं सहायता समूहों को स्थायी बाजार, उचित मूल्य और राष्ट्रीय व्यापार से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक मानी जा रही है। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त स्व-रोजगार श्रीमती सरिता सिंह, जिला मिशन प्रबंधक एम. रवि सहित विभागीय अधिकारियों ने समूह आधारित संचालन, वित्तीय अनुशासन और विपणन संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी मौजूदगी-
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, कृषि, पशुपालन और बैंकिंग विभाग के अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने इसे महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रभावी मॉडल बताया।
महिलाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच-
तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से अब स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय वस्तुएं सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगी। इससे न केवल महिलाओं की आय में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। यह स्टोर जनपद के लिए प्रेरणास्रोत और समूहों के लिए नए अवसरों का द्वार साबित होगा।

