कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं
सीएम योगी ने सदन में विपक्ष पर लगाया आरोप
लखनऊ (जनवार्ता) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार और नशे के रूप में दुरुपयोग के मामले में सरकार का दृढ़ पक्ष रखते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में इस सिरप के कारण एक भी मौत नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता, यहां केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं। इसका उत्पादन मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में होता है। मौत के जो मामले सामने आए हैं, वे अन्य राज्यों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरा प्रकरण अवैध डायवर्जन का है, जिसका दुरुपयोग मद्य निषेध वाले क्षेत्रों में नशे के रूप में किया गया।
सीएम योगी ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े होलसेलर को लाइसेंस जारी किया था, जिसे अब एसटीएफ ने पकड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं—एक दिल्ली में बैठता है, दूसरा लखनऊ में। जब कोई बड़ा मामला सामने आता है तो वे देश छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, आप चिल्लाते रहिए, आपका ‘बबुआ’ इंग्लैंड में सैर-सपाटा करेगा।
मुख्यमंत्री ने सदन को जानकारी दी कि इस मामले में अब तक 79 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, 225 अभियुक्त नामजद हैं, 78 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि जांच में बार-बार समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग या उनके नजदीकी संलिप्त पाए जा रहे हैं। एक मामले में लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई होगी, तब चिल्लाइएगा नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीत हासिल की है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया कि समाजवादी पार्टी के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं है, इसीलिए वे बिना चिकित्सीय परामर्श के दवा के दुरुपयोग की बात करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई और सरकार अवैध व्यापारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी कि जनता को गुमराह करने की कोशिश न की जाए।

