शामली : पुलिस मुठभेड़ में लाख का इनामी कुख्यात अपराधी ढेर, साथी फरार
शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार सुबह कांधला थाना क्षेत्र के भाभीसा गांव के जंगल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में 1 लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर नफीस उर्फ मुदा ढेर हो गया। नफीस पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, नकली करेंसी तस्करी और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के कुल 34 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें से तीन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को कांधला थाना पुलिस और भाभीसा चौकी पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और जंगल में घेराबंदी कर ली। जवाबी कार्रवाई में नफीस को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नफीस का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार बाल-बाल बच गए। उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगने से वे बच गए। एसपी एनपी सिंह ने स्वयं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मारे गए नफीस के कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल (5 जिंदा और 1 खोखा कारतूस सहित), .315 बोर तमंचा (2 खोखा कारतूस सहित) और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
नफीस कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का निवासी था और थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था। वह नकली करेंसी तस्करी के मामलों में अक्सर सुर्खियों में रहता था। पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि वह अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। यह घटना पिछले 20 दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई चौथी ऐसी मुठभेड़ है, जिसमें 1-1 लाख के इनामी बदमाश मारे गए हैं। इससे पहले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और अन्य जिलों में इसी तरह की कार्रवाई हुई थी।
एसपी एनपी सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत सभी वांटेड बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस किसी को बख्शा नहीं जाएगी। नफीस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और फरार साथी की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। इस घटना से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है।