गाजियाबाद महिला पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद महिला पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद (जनवार्ता) : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस टीम ने एक कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते सोमवार रात लोहिया नगर चौकी के पास चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में बदमाश जितेंद्र (22) को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया । जितेंद्र लूट, चोरी और उचक्कागिरी के 8 मामलों में वांछित था।

rajeshswari

एसीपी नंदग्राम श्रीमती उपासना पाण्डेय ने बताया कि महिला थाना पुलिस टीम रात में चेकिंग कर रही थी, तभी मेरठ रोड की ओर से एक स्कूटी सवार संदिग्ध दिखा। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश की स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। सरेंडर करने को कहने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में महिला पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली जितेंद्र के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद किया। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह एनसीआर में वाहन और सामान चोरी कर सस्ते दामों पर बेचता था और उस पैसे से अपने शौक पूरे करता था। बरामद टैबलेट और फोन उसने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से चोरी किए थे, जबकि स्कूटी पिछले साल दिल्ली से चुराई थी।

यह एनकाउंटर गाजियाबाद पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसमें महिला पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया।

इसे भी पढ़े   राजातालाब : मांझी समाज ने तहसील पर प्रदर्शन कर दी 'आरक्षण नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *