भदोही : बोलेरो की टक्कर के बाद ट्रक से कुचलकर एक की मौत, तीन गंभीर
भदोही (जनवार्ता) | भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोठरा गांव स्थित NH-19 (वाराणसी-प्रयागराज हाइवे) पर सोमवार रात करीब 9:20 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची औराई पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक और घायल सभी औराई क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बोलेरो और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से NH-19 पर स्पीड कंट्रोल उपाय और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

