पीजीआई लखनऊ में दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं, मरीजों के तीमारदारों में दहशत
लखनऊ (जनवार्ता )। राजधानी स्थित प्रतिष्ठित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGI) में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े हो रही चोरियों और पाकेटमारी की घटनाओं से मरीजों के साथ आए तीमारदारों में भारी नाराज़गी और डर का माहौल है।
ताजा मामला अस्पताल के वेटिंग एरिया का है, जहां अज्ञात चोर छत से पंखा तक खोलकर ले गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। वहीं, पाकेटमारी की कई घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें तीमारदारों के मोबाइल फोन और पर्स तक गायब हो चुके हैं।
इलाज के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि अस्पताल में न तो सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं और न ही सुरक्षा गार्ड मुस्तैद नजर आते हैं।
पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
सवाल यह है कि जब पीजीआई जैसे बड़े संस्थान में सुरक्षा का यह हाल है, तो आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे?