PM मोदी का काशी दौरा आज, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से होगी अहम द्विपक्षीय वार्ता
वाराणसी (जनवार्ता) | वाराणसी आज भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत होते रिश्तों का नया अध्याय देखने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे काशी पहुंचेंगे और यहां वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय शिखर वार्ता करेंगे। बुधवार शाम डॉ. रामगुलाम अपनी पत्नी वीना रामगुलाम के साथ वाराणसी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक उनका भव्य स्वागत किया गया।
दोनों नेताओं के बीच अहम बैठक ताज होटल वाराणसी में दोपहर 12 बजे होगी। इस दौरान सांस्कृतिक, व्यापारिक और पर्यटन साझेदारी को और सुदृढ़ करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा देने की संभावना है।
विशेषज्ञों के अनुसार यह वार्ता मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान बने सकारात्मक माहौल को और आगे बढ़ाएगी। उसी यात्रा में दोनों देशों ने अपने संबंधों को “मजबूत रणनीतिक साझेदारी” तक पहुंचाया था।