प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे वाराणसी
वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे वाराणसी-भदोही सीमा पर स्थित बनौली ग्राम सभा के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
बनौली में आयोजित भव्य जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री 2200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में अधोसंरचना, शिक्षा, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित योजनाएं शामिल हैं, जिनसे पूर्वांचल के समग्र विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी देशभर के किसानों को बड़ी सौगात भी देंगे। वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि का डिजिटल हस्तांतरण उनके बैंक खातों में करेंगे।
कार्यक्रम की एक अन्य महत्वपूर्ण कड़ी के तहत प्रधानमंत्री 2000 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायता किट वितरित करेंगे। इसके साथ ही वे लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भरता व सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है, जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जनसभा में भारी जनसमूह की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।