राजस्थान : महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप
चूरू । राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस विभाग को हिला देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। एक महिला कांस्टेबल ने पूर्व में अपने थाने में तैनात तत्कालीन थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप और लंबे समय तक यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2017 से 2025 तक यह सिलसिला चलता रहा। आरोपियों ने थाने के अंदर और होटल में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अलग-अलग मौकों पर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता पिछले दो महीनों से निलंबित चल रही थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया।
एसपी के निर्देश पर बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
जांच पूरी होने के बाद ही आरोपों की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

