पुणे में सड़क हादसा: पिकअप पलटने से सात श्रद्धालुओं की मौत, बीस से अधिक घायल
पुणे (जनवार्ता)। पुणे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बीस से अधिक लोग घायल हो गए। घटना पुणे जिले के खेड़ तालुका में उस समय हुई जब कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर उनका संदेश साझा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पुणे में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से वे दुखी हैं, दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि घायल श्रद्धालुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है और वे व्यक्तिगत रूप से पुलिस आयुक्त के संपर्क में हैं।