शाहजहाँपुर : STF ने 1.5 करोड़ के गांजा संग अंतर्राज्यीय तस्कर किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शाहजहाँपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 271.4 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है, बरामद किया है।
गिरफ्तार तस्कर सुभाष सिंह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के लदौडी गांव का निवासी है। STF ने सरयू पुलिया ओवरब्रिज से लगभग 300 मीटर आगे बुधवार को सुबह 2:40 बजे एक आयशर कैंटर (नंबर PB-10 EH-5750) को रोककर यह कार्रवाई की। अभियुक्त के पास से 271.4 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन और 850 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
पूछताछ में सुभाष सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर बरेली और एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता है। वह उड़ीसा से 1500 रुपये प्रति किलो की दर से गांजा खरीदता है और इसे 3500-4000 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता है। इस बार वह उड़ीसा के राहुल नामक व्यक्ति से गांजा लाया था, जिसे बरेली में अपने परिचित को सप्लाई करना था।