स्मृति मंधाना और पलाश का रिश्ता खत्म
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ उनके रिश्ते को लेकर लगाये जा रहे कयासों को विराम देते हुए रविवार को कहा कि दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है। दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। स्मृति ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में कहा, कुछ हफ्तों से मेरे जीवन के ईद-गिर्द कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मेरा मानना है कि इस वक्त मेरा बोलना बहुत ज़रूरी है। मैं निजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और इसे ऐसा ही रखना चाहूंगी, लेकिन यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि मेरा विवाह रद्द हो गया है


