सुल्तानपुर : हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
5 नवम्बर को होनी थी सजा सुनवाई
सुल्तानपुर (जनवार्ता) |सुल्तानपुर जिले में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (35) निवासी गलिबहा के रूप में हुई है।

दुर्गेश का शव उसके ही कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाकर अंदर प्रवेश किया। उसके सीने में गोली का निशान था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दो दिन पहले लौटा था गांव, परिवार से था अलगाव
पुलिस के अनुसार, दुर्गेश सिंह सुल्तानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर गैंगेस्टर एक्ट समेत करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कादीपुर के चर्चित LIC लूटकांड (2008) में भी नामजद था। बताया जा रहा है कि 5 नवम्बर को इसी मामले में अदालत से सजा सुनाई जानी थी।
गांव वालों के मुताबिक, दुर्गेश कई सालों से बाहर रह रहा था। परिवार ने आपराधिक गतिविधियों के चलते उससे नाता तोड़ लिया था। दो दिन पहले ही वह गांव लौटा था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसियों ने उसके घर से गोली चलने की आवाज सुनी। जब लोग पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़वाकर अंदर दाखिल हुई।
पुलिस जांच में जुटी
बल्दीराय के क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया, “पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। युवक के सीने में गोली लगी थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”
कादीपुर LIC लूटकांड में था शामिल
1 सितम्बर 2008 को सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित LIC शाखा में दिनदहाड़े हुई डकैती में दुर्गेश सिंह का नाम सामने आया था। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीनकर 13 लाख 15 हजार रुपये लूटे थे। इसी मामले में दुर्गेश पर कार्रवाई चल रही थी।

