पूर्वांचल में नदियों का जलस्तर बढ़ा, गंगा वाराणसी में खतरे के निशान के करीब
वाराणसी/पूर्वांचल(जनवार्ता)। लगातार हो रही वर्षा और अपस्ट्रीम से बढ़ते जलप्रवाह के कारण गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। **केंद्रीय जल आयोग** की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर वाराणसी में 70.36 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान (71.262 मीटर) के करीब पहुँच गया है और तेजी से बढ़ रहा है।
ग़ाज़ीपुर में गंगा 63.11 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 63.105 मीटर है, यानी नदी का स्तर ख़तरे के निशान से ऊपर पहुँच चुका है। इसी तरह, बलिया और मिर्ज़ापुर में भी गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। इलाहाबाद (प्रयागराज) और फाफामऊ में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है।
गौमती नदी जौनपुर में, छोटी सरयू आज़मगढ़ में, और वरुणा नदी के तेंदुई स्टेशन पर जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति दिख रही है। वहीं, कई सहायक नदियाँ जैसे टोंस, जिर्गो और बनास में भी जलस्तर वृद्धि जारी है।
वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, बलिया और मिर्ज़ापुर में तटवर्ती इलाकों के गांवों में पानी घुसने लगा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेज़ कर दिए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की तैयारी की जा रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे हालात और गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।