झारखंड: हजारीबाग में 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत तीन माओवादी ढेर

झारखंड: हजारीबाग में 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत तीन माओवादी ढेर

हजारीबाग, झारखंड के हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में शानदार कामयाबी हासिल की है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे शुरू हुए एनकाउंटर में सीपीआई (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश उर्फ अनुज समेत तीन कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया। सहदेव सोरेन पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल पर 25 लाख और बीरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

rajeshswari

यह ऑपरेशन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, गिरिडीह पुलिस और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र के करंडी गांव या गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में सर्च अभियान चलाया था। सूचना थी कि सहदेव सोरेन अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी नक्सली वारदात की साजिश रच रहा था। जैसे ही टीम जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मुकाबला किया। लगभग दो घंटे चले इस एनकाउंटर में तीनों नक्सली मारे गए।

एनकाउंटर साइट से एके-47 राइफल समेत कई घातक हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये नक्सली झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में कई हत्याओं, अपहरणों, आगजनी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। सहदेव सोरेन भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी का महत्वपूर्ण सदस्य था, जो संगठन की रणनीतिक योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाता था।

एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई अन्य नक्सली भागने में सफल न हो। हजारीबाग के एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। झारखंड पुलिस ने इस सफलता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि एंटी-नक्सल अभियान तेज जारी रहेगा। राज्य में इनामी नक्सलियों की संख्या पहले से कम हो चुकी है, लेकिन सुरक्षाबल सतर्कता बनाए रखेंगे।

इसे भी पढ़े   अलीगढ़: दिनदहाड़े फायरिंग में बिल्डर बुरी तरह घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *