सुलतानपुर : मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, पांच आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकरनगर निवासी गिरोह के बदमाशों से दो अलग-अलग थानों की पुलिस की भिड़ंत, कई पर गैंगस्टर और पॉक्सो एक्ट के मामले दर्ज

सुलतानपुर (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पहली मुठभेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। वहां पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। रोकने का प्रयास करने पर वे भागने लगे और पीछा करते हुए बाइक फिसलने से गिर पड़े। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मुकेश पुत्र रामदौर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से मुकेश के साथ लालू पुत्र महेंद्र और राज उर्फ छोटू पुत्र संजय को भी गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों अंबेडकरनगर जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र के फिरोजपुर शाहपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश और लालू का लंबा आपराधिक इतिहास है। उन पर चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरी मुठभेड़ मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलवारी मोड़ के पास हुई, जहां गश्त के दौरान पुलिस ने लम्भुआ की ओर से आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास किया। रोकने पर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज लोना उर्फ जेलर और समीर उर्फ समर लोना के रूप में हुई है। दोनों भी अंबेडकरनगर जिले के शाहपुर फिरोजपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, नीरज लोना उर्फ जेलर पर अंबेडकरनगर और अमेठी में कई गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि समीर उर्फ समर लोना के खिलाफ आजमगढ़, सुलतानपुर और अंबेडकरनगर में चोरी, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामले लंबित हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं के बाद मौके से हथियार और मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है

