लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

भारी मात्रा में हथियार बरामद

कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) (जनवार्ता) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में पिछले तीन दिनों से जारी मुठभेड़ ने शनिवार को निर्णायक मोड़ ले लिया। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें संगठन का दुर्दांत आतंकी हारिस नजीर भी शामिल था। सेना की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई थी और यह अब भी जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान हारिस नजीर, अदिल अहमद और उमैर गुलजार के रूप में की गई है। हारिस नजीर सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल था और कई आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आ चुका था।

ऑपरेशन के दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हुआ है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था। इस दौरान आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने रणनीतिक तरीके से आतंकियों को निशाना बनाकर मार गिराया।

इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। एहतियातन, स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पूरे इलाके को आतंकियों से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   घोटाले का आरोपी पूर्व सहायक विकास अधिकारी गिरफ्तार

#KulgamEncounter #JammuKashmirNews #TerrorismFreeIndia #IndianArmy #LashkarAToiba #KashmirUpdate #OperationAllOut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *