उरई : टायर फटने से प्याज लदा ट्रक पलटा, तीन लोगों की मौके पर मौत
उरई (जालौन) : झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एट थाना क्षेत्र के जखोली गांव के समीप तेज रफ्तार प्याज से लदा एक ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा पलटा। इस भीषण दुर्घटना में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का शिकार एक ही परिवार के सदस्य बने, जो मकर संक्रांति पर्व मनाने के बाद घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, ऊसरगांव (कोतवाली कालपी) निवासी लौंगश्री (लगभग 44-45 वर्ष) अपनी 21 वर्षीय बेटी वंदना के साथ गुरुवार को मायके जखोली गांव आई थीं। शुक्रवार दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (64 वर्ष), नाती अरमान सिंह (18 वर्ष) और वंदना हाईवे किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे।
तभी झांसी से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े इन लोगों पर जा गिरा। माया देवी और लौंगश्री ट्रक के नीचे दब गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक भी वाहन में फंसकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल वंदना और अरमान को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वंदना की हालत अधिक नाजुक होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया, जिसे करीब डेढ़ घंटे के प्रयास से खोला जा सका। सूचना पर जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार, वाहनों की खराब स्थिति और हाईवे किनारे खड़े होने के खतरों की याद दिलाता है। स्थानीय लोग बेहतर सड़क सुरक्षा और ट्रक ड्राइवरों के लिए सख्त नियमों की मांग कर रहे हैं।

