वाराणसी: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी
वाराणसी (जनवार्ता)। आज जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में उपस्थित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन के लिए जनशिकायतों का उचित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी फरियादियों की सुनवाई सम्मानजनक ढंग से की जाए और वे जनता दर्शन की अवधि में अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
#वाराणसी #जिलाधिकारी #जनता_दर्शन #जनसुनवाई #शिकायत_निस्तारण #सरकारी_निर्देश #लोक_समस्या #समयबद्ध_कार्रवाई #गुणवत्तापूर्ण_सेवा #अधिकारियों_के_निर्देश

