संतान की चाहत में फंसी महिला की बेरहमी से हत्या
प्रेमी दंपति गिरफ्तार, सीसीटीवी ने खोला राज

वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा पटेल उर्फ सीता (45) की हत्या का सनसनीखेज मामला मात्र 24 घंटे में शिवपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त पत्थर का सिलबट्टा, स्टील का ड्रम तथा लूटे गए 73,640 रुपये नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है।
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू काद्यान ने शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अनुपमा का विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन उसे कोई संतान नहीं थी। मोहित यादव दूध लेने के बहाने अनुपमा के घर आता-जाता था। संतान की चाहत में अनुपमा ने मोहित से नजदीकियां बढ़ाईं और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए।
छह माह पूर्व मोहित का प्रेम विवाह अंजलि चौहान से हो गया। इसके बाद मोहित ने अनुपमा से दूरी बना ली। इससे क्रुद्ध अनुपमा उसे लगातार प्रताड़ित करने लगी और रेप केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगी। करीब एक माह पूर्व मोहित ने अपनी पत्नी अंजलि को अनुपमा की हत्या करने की योजना बताई।
गुरुवार सुबह मोहित पत्नी अंजलि के साथ अनुपमा के घर के पास पहुंचा। अंजलि गली में निगरानी करती रही, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुसा। घर में रखे पत्थर के सिलबट्टे और स्टील के ड्रम से अनुपमा पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहित को अनुपमा के घर की अच्छी जानकारी थी। उसने अलमारी की चाबी निकालकर नकदी और आभूषण लूट लिए, ताकि वारदात लूट का रूप ले ले।
हत्या के बाद मोहित खून से सने कपड़े बदलकर अंजलि के साथ फरार हो गया। लेकिन घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गईं। इसी आधार पर पुलिस ने मोहित और अंजलि को शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा।

