भदोही: करवा चौथ पर महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से छुट्टी

भदोही: करवा चौथ पर महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से छुट्टी

पुलिस अधीक्षक की सराहनीय पहल

rajeshswari

भदोही (जनवार्ता) : पुलिस अधीक्षक, भदोही ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए जनपद के सभी थानों, कार्यालयों और शाखाओं में नियुक्त विवाहित महिला पुलिस कर्मियों को करवा चौथ के पर्व पर छुट्टी देने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय शुक्रवार को होने वाले करवा चौथ के त्योहार के दृष्टिगत लिया गया है, जिसमें विवाहित महिलाएं व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी विवाहित महिला कर्मियों को शुक्रवार को ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा, ताकि वे इस महत्वपूर्ण त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना सकें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 11 अक्टूबर  प्रातः 7:00 बजे से सभी कर्मी अपने नियमित दायित्वों का निर्वहन पुनः शुरू करेंगी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों और शाखा प्रभारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस पहल की जनपद में व्यापक प्रशंसा हो रही है, क्योंकि यह न केवल महिला कर्मियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी सम्मान देता है।

इसे भी पढ़े   आज से बजने लगा शादियों का बैंड,बाजार को मिलेगा 5 लाख करोड़ रुपये का बूस्ट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *