महिला विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को हराया, स्मृति मंधाना का तूफानी शतक चमका
महिला विश्व कप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज़ में मात दी। टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना, जिन्होंने तूफ़ानी अंदाज़ में शतक जड़कर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।
भारतीय टीम ने स्मृति के शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सकी। मैच के बाद मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मज़बूत कर ली है।