राष्ट्रपति मुर्मू से मिली विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत ने सौंपी सिग्नेचर जर्सी

नई दिल्ली | महिला क्रिकेट विश्व कप की चैंपियन भारतीय टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा, “भारत की बेटियों ने विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है। यह पूरे राष्ट्र का गौरव है।”
कार्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम की सिग्नेचर जर्सी और विश्व कप ट्रॉफी भेंट की। हरमनप्रीत ने कहा,
> “विश्व कप भारत में होने की घोषणा के साथ ही हमने ठान लिया था कि ट्रॉफी यहीं रहेगी। यह जीत हमारी एकता और कड़ी मेहनत की मिसाल है।”
राष्ट्रपति ने टीम के साथ फोटो सेशन किया और ट्रॉफी के साथ सामूहिक चित्र खिंचवाए।
जेमिमा रोड्रिग्स: पूर्व खिलाड़ियों की नींव पर खड़ी यह सफलता
स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत को भावुक होकर याद किया। उन्होंने कहा,
> “महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बीसीसीआई, समान वेतन और WPL का नतीजा है। हम उन पूर्व खिलाड़ियों की आभारी हैं जिन्होंने बिना सुविधाओं के जुनून से खेला। यह जीत उनकी भी है।”
जेमिमा ने वादा किया कि टीम भारतीय महिला क्रिकेट को नई बुलंदियों पर ले जाएगी।
पीएम मोदी से पहले हुई थी मुलाकात
बुधवार को टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर भेंट की थी। पीएम ने इसे “नई भारत की बेटियों की शक्ति का प्रतीक” बताया। उपकप्तान ने कहा कि 2017 की मोदी से मुलाकात ने टीम को प्रेरित किया, जो आज की जीत की आधार बनी।

