दिवाली पर पड़ने वाले सूर्यग्रहण पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान,वरना गंभीर परिणाम

दिवाली पर पड़ने वाले सूर्यग्रहण पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान,वरना गंभीर परिणाम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिवाली पर पड़ने वाले सूर्यग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करें। किस समय पूजा होगी और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं। ऐसे में आज इस लेख में इन सभी शंकाओं का समाधान करेंगे और बताएंगे कि इस बार दिवाली पर किन बातों का ध्यान रखें और कैसे दीपोत्सव कैसे मनाएं।

यह है शुभ मुहूर्त
इस बार दिवाली पर गणपति और मां लक्ष्मी का पूजन 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार की शाम 4.44 बजे के बाद किसी भी अच्छे मुहूर्त में किया जा सकेगा। 24 अक्टूबर 2022 की शाम 4.44 बजे के पहले तक चतुर्दशी की तिथि रहेगी। सूर्य ग्रहण का स्पर्श 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को 4:31 बजे होगा, मध्य 5:14 बजे एवं मोक्ष 5:57 बजे होगा। हालांकि,ग्रहण काल को लेकर कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए। इस समय केवल हरि नाम का जाप करना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान
यदि ग्रहण के दौरान कोई उन देशों की यात्रा का प्लान कर रहा है, जहां पर यह ग्रहण दिखने वाला है तो यात्रा करना ठीक नहीं होगा। यात्रा को एक दिन बाद के लिए प्लान करना उचित रहेगा और यदि यात्रा करनी ही पड़े तो इस दौरान हरि नाम का जाप करते रहें।

ग्रहण है प्रभावशाली
इस बार जिस नक्षत्र यानी स्वाति में ग्रहण पड़ रहा है, वह नक्षत्र भी राहु का है,इसलिए यह ग्रहण अधिक प्रभावशाली होगा। ग्रहण काल में उपासना व जाप करना चाहिए। सूर्य और राहु के साथ होने के कारण सलाह है कि संतान उत्पत्ति की प्लानिंग से बचना चाहिए, क्योंकि ग्रहण काल में इसे वर्जित बताया गया है।

इसे भी पढ़े   Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के आदेश पर लगाई रोक

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *