बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद,मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी चमके

बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद,मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी चमके
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का सत्र बेहद शानदार रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी रही। मिड कैप स्टॉक्स के इंडेक्स ने फिर लाइफटाइम हाई को छूआ। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 213 अंकों के उछाल के साथ 65,433 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 19,444 अंकों पर बंद हुआ है।

सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक 485 अंकों या 1.10 फीसदी के उछाल के साथ 44,479 अंकों पर क्लोज हुआ है। बैंकिंग के अलावा आईटी, मीडिया,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। जबकि ऑटो,फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट रही। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में आज भी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 तेजी के साथ और 19 गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के ट्रेड में बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 308.96 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सेशन में 308.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 61000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

चढ़ने-गिरने वाले शेयर
आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक 2.24 फीसदी,आईसीआईसीआई बैंक 1.61 फीसदी, एसबीआई 1.44 फीसदी, लार्सन 1.35 फीसदी, टाटा स्टील 1.23 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.99 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.10 फीसदी,भारती एयरटेल 1.01 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   Up कैबिनेट बैठक मे कई अहम प्रस्ताव मंजूर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *