कार चालक ने अपने साथियों के साथ पार्षद को मारपीट कर किया लहूलुहान
तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। कोतवाली थाना अंतर्गत कबीर चौरा इलाके में किसी बात को लेकर कार चालक ओमकार नाथ चौपड़ा ने अपने चार पांच साथियों के साथ सपा पार्षद भैयालाल यादव निवासी काशीपुरा को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। यह देखते ही क्षेत्रीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और परिजनों को सूचना दी। जहां आनन फानन में घायल पार्षद को मण्डलीय अस्पताल कबीर चौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उसके बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कोतवाली पहुँचे। जिसमें सपा नेता लालू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो लोग कोतवाली पहुँचकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराया। स्थानीय पुलिस का कहना है की गेट के समीप पार्षद बात कर रहे थे कि गाड़ी खड़ा करने के बाद कार चालक अपने चार- पांच साथियों के साथ रॉड डंडे लेकर आया और मारपीट करने लगा। जिसमे तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।