‘चुनाव में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला’,ये देश ने देखा,बंगाल हिंसा को लेकर ममता पर बरसे PM मोदी

‘चुनाव में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला’,ये देश ने देखा,बंगाल हिंसा को लेकर ममता पर बरसे PM मोदी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित BJP के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीते दिनों पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंंगाल में हुए हिंसा को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

ममता बनर्जी पर बरसे PM मोदी
बंगाल चुनाव को लेकर बोले पीएम मोदी
चुनाव में TMC ने खेला खूनी खेल-PM मोदी

BJP का पंचायती राज परिषद कार्यक्रम
BJP के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल पंचायत चुनाव, मणिुपर हिंसा, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से लेकर हर मुद्दे पर चर्चा की। CM ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पिछले महीने बंगाल में हुए ग्रामीण चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए आतंक और धमकियों का इस्तेमाल किया गया। राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खुनी खेला था’।

चुनाव में TMC ने खेला खूनी खेल-PM मोदी
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला ये देश ने देखा है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं। बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिए जाते हैं। यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है।

बंगाल चुनाव को लेकर बोले पीएम मोदी
TMC पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनावों में जीत पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जुलूस नहीं निकालने दिया जाता, कोई जुलूस निकालता है तो उस पर जानलेवा हमले किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल में TMC की राजनीति का यही तरीका है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाए कि TMC के टोलाबाजों की फौज वोटिंग में ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है। सारे गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है कि कितने पोलिंग बूथ को कौन कैप्चर करेगा। पीएम ने कहा,

इसे भी पढ़े   खिलौने वाली पिस्तौल से डॉक्टर की किडनैपिंग! पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा
बता दें कि बंगाल में बीते महीने हुए पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की कई घटनाए सामने आई थी। मतदान के दौरान बमबाजी, बूथ लूटने से लेकर फर्जी वोटिंग तक की खबरें भी आई थी। वहीं,हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी टीएमसी के थे। पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *