सपा नेता की दबंगई:लड़की के बाल पकड़कर जड़े तमाचे,महिला का हाथ मरोड़ा
आजमगढ़। आजमगढ़ में सपा नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सपा नेता अपने समर्थकों के साथ दूसरे कुछ लोगों से लात-घूसों से पीट रहे हैं। बचाव के लिए एक लड़की आगे आती है तो सपा नेता उसके बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू देते हैं। उसकी मां का हाथ मरोड़ते हैं। दूसरा पक्ष भी मारपीट कर रहा है। मंगलवार को दूसरा पक्ष कार्रवार्र के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा था। एसपी के न मिलने पर वह शिकायती पत्र देकर घर लौट गए।
ये मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का 24 सितंबर का बताया जा रहा है। मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट करने वाले शख्स का नाम सीताराम कांदू है। वह सपा में पूर्व चेयरमैन रहे हैं। उनकी पत्नी रेनू वर्तमान में नगर पालिका की चेयरमैन हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, महाराजगंज थानाक्षेत्र में सपा नेता सीताराम कांदू और रामदर्श मौर्या में जमीन को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों में पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष को लात-घूसों से पीटा।
छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप
रामदर्श का कहना है कि सीताराम कांदू की जितनी जमीन है, उतने पर ही निर्माण कार्य कराएं, लेकिन वह और अधिक जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। उन्होंने विरोध किया तो गाली-गलौज और मारपीट की। रामदर्श की बेटी और उनकी पत्नी ने सपा नेता पर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
महाराजगंज थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की अगल-बगल जमीन है। सीताराम कांदू निर्माण करा रहे थे। रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।